अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

काल के गाल में समाए युवक, 20 फीट नीचे खाई में तेज रफ़्तार बाइक गिरने से दो दोस्तों की मौत

काल के गाल में समाए युवक, 20 फीट नीचे खाई में तेज रफ़्तार बाइक गिरने से दो दोस्तों की मौत

खंडवा।मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें एक ही गांव के दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा पीपलोद थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में गिर गई।

जानकारी के मुताबिक बोरखेड़ा गांव के पास तेलिया बाबा मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से दूर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार चंद्रशेखर पिता नारायण और राहुल पिता विश्राम, दोनों निवासी वन ग्राम बोरखेड़ा, की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, पुलिया के पास मोड़ पर बाइक का हैंडल नहीं मुड़ा और बाइक सीधे रेलिंग से टकराकर करीब 20 फीट नीचे खाई में गिरी। जिससे दोनों के सिर में गहरी चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खंडवा जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस हादसे के कारणों में जुट गई है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV