MP सड़क हादसे में दो मौत, तीन गंभीरः देर रात कार डिवाइडर से टकरा कर ट्रक से जा भिड़ी
धार। जिले के राऊ -खलघाट फोरलेन के पलाश चौराहा पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।
दरअसल इंदौर की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर आगे चल रहे एक अन्य वाहन से टकरा गई। हादसें में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। ग्रामीणों ने गेट व कांच फोड़कर कार सवार लोगों को बहार निकाला गया।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया है। हादसे में मदन पिता गोपाल राजपुरा अमझेरा, हर्ष पिता संजय इंदौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायलों में आनंद पिता बद्रीलाल, नारायण पिता बाबूलाल, प्रशांत पिता भेरुलाल निवासी राजपुरा अमझेरा है। तीनों घायलों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। वहीं दोनों मृतकों का सुबह पोस्टमार्टम किया गया।