श्री गहोई वैश्य समाज की दो दिवसीय तीर्थ दर्शन यात्रा हुई रवाना
संबाददाता / डबरा / भरत रावत / दिनांक, 24.08.2024
प्रदेश शासन द्वारा बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए चलाई जा रही तीर्थ दर्शन यात्रा की तर्ज पर श्री गहोई वैश्य समाज डबरा द्वारा समाज के बुजुर्गों के लिए अनूठी पहल करते हुए तीर्थ दर्शन यात्रा आरंभ की गई है जिसके तहत श्री गहोई वैश्य समाज के 70 वर्षीय से अधिक 51 बुजुर्गों का जत्था आज सुबह ओरछा और चित्रकूट धाम की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुआ श्री गहोई वैश्य समय डबरा के अध्यक्ष मुन्नालाल डेगरे ने तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
वही आपको बता दें की प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना चलाई जा रही है जिसमें बुजुर्गों को विभिन्न तीर्थ के दर्शन कराई जा रहे हैं इसी तीर्थ दर्शन यात्रा की तर्ज पर श्री गहोई वैश्य समाज डबरा द्वारा समाज की बुजुर्गों के लिए अनूठी पहल करते हुए समाज के बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा आरंभ की गई है तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत आज पहला जत्था ओरछा धाम और चित्रकूट धाम की यात्रा के लिए रवाना हुआ दो दिवसीय यात्रा के तहत गहोई वैश्य समाज के 51 बुजुर्गों को यह यात्रा कराई जा रही है आज सुबह एसी बस 51 यात्रियों को लेकर दो दिवसीय तीर्थ यात्रा पर रवाना हुई तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना करते हुए श्री गहोई वैश्य समाज डबरा के अध्यक्ष मुन्नालाल डेगरे ने कहा कि समाज के बुजुर्गों को तीर्थ स्थान की यात्रा करने के उद्देश्य से आज बुजुर्ग पुरुषों का पहला जत्था रवाना हुआ है शीघ्र समाज की बुजुर्ग महिलाओं को भी तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे बुजुर्गों को तीर्थ करने का कार्यक्रम समाज के सहयोग से निरंतर जारी रहेगा
बाइट-: 01 राधेलाल कुचिया तीर्थयात्री
बाइट-: 02 मुन्नालाल डेगरे अध्यक्ष श्री गहोई वैश्य समाज डबरा