सूदखोरों के कर्ज से परेशान दो सगे भाइयों ने की आत्महत्या, ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान
अशोकनगर. मध्य प्रदेश के अशोकनगर से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सूदखोरों के कर्ज से परेशान होकर दो सगे व्यापारी भाइयों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों भाई मुख्य बाजार में सराफा का काम करते थे. उनका शव माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर क्षित-विक्षिप्त हालत में मिला. मृतकों की पहचान नंदकिशोर उर्फ बंटी सोनी और रामेश्वर सोनी के रूप में हुई. दोनों बोहरे कॉलोनी के रहने वाले थे
यह घटना देहात थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि दोपहर को दोनों भाई परिवार को बिना कुछ बताए घर से निकले थे. जिसके बाद वो रेलवे ट्रैक की ओर गए और मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.
जब वह देर तक घर नही पहुंचे, तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी. कुछ घंटों बाद रेलवे ट्रैक पर दो शव मिलने की सूचना मिली. परिजन ने जब मौके पर पहुंचे, तो दोनों की पहचान हुई.