अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अस्पताल में ढाई महीने की बच्ची को बीमार मां से चुराया, फिर बदल दिया असली नाम

अस्पताल में ढाई महीने की बच्ची को बीमार मां से चुराया, फिर बदल दिया असली नाम

सागर। मध्य प्रदेश के सागर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां जिला अस्पताल में भर्ती बेसहारा महिला से मदद के नाम पर उसकी ढाई महीने की बेटी को उससे अलग कर दिया गया।

इतना ही नहीं बल्कि अवैध रूप से एडॉप्ट कर विशेष समुदाय के परिवार ने उसकी धार्मिक पहचान तक बदल दी। मामला सामने आने के बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बच्ची को बरामद कर मातृछाया आश्रम भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार चार फरवरी को सागर रेलवे स्टेशन पर गुना के डोंगरखेड़ी निवासी विमला धाकड़ नाम की महिला बीमार हालत में मिली थी। घायल महिला के साथ साथ उसका पांच साल का बेटा और ढाई महीने की बेटी थी। 108 एंबुलेंस ने महिला और उसके दोनों बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। वहां महिला वार्ड में उसे भर्ती कर लिया गया।

16 फरवरी को बच्ची की असली मां विमला धाकड़, अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ अस्पताल से चली गई। उसी दिन वह बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती हुई और 17 फरवरी को उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक महिला के पांच साल के बालक को बालाश्रम भेज दिया गया था।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV