अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

हाथी दांत की तस्करी करते दो आरोपी अम्बिकापुर में रंगे हाथों गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

हाथी दांत की तस्करी करते दो आरोपी अम्बिकापुर में रंगे हाथों गिरफ्तार

अम्बिकापुर।वन्यजीवों की तस्करी पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए वन विभाग ने अम्बिकापुर में दो तस्करों को दो नग हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 21 मई की रात गुप्त सूचना के आधार पर प्रतीक्षा बस स्टैंड क्षेत्र में की गई, जहां आरोपी हाथी दांत का सौदा कर रहे थे।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धुरिया रमकोला निवासी जनकू और हरीगंवा बलरामपुर निवासी विनोद वर्मा के रूप में हुई है। इनके पास से कुल 4.660 किलो ग्राम हाथी दांत बरामद किया गया उपवनमंडलाधिकारी श्रीमती जैनी ग्रेस कुजूर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39(2), 39(3), 44, 48, 49ठ, 51 और 52 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट चालान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।इस कार्रवाई में डब्ल्यूसीसीबी सेंट्रल रीजन भोपाल से प्राप्त इनपुट की अहम भूमिका रही। डब्ल्यूसीसीबी, सरगुजा वनमंडल और सूरजपुर वनमंडल की संयुक्त टीम ने मिलकर यह अभियान सफलतापूर्वक अंजाम दिया।वनमंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत के निर्देशन में चली इस कार्रवाई में अम्बिकापुर वन परिक्षेत्राधिकारी निखिल पैकरा, उप वनक्षेत्रपाल दिनेश टोप्पो, वनरक्षक नवीन प्रताप सिंह, महेन्द्र पाठक, अली अहमद अंसारी, संदीप किण्डो और सुभाष सिंह का विशेष योगदान रहा।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment