अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

महिला को सोशल मीडिया पर परेशान करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 

महिला को सोशल मीडिया पर परेशान करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से अनूपपुर निवासी एक 24 वर्षीय युवती को परेशान करने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनूपपुर नगर निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर मित्रता करने के बाद दो युवक उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर सेल को आरोपियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए।

कोतवाली टीआई अरविंद जैन के नेतृत्व में महिला सहायक उपनिरीक्षक हुरूननिशा, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, रीतेश सिंह एवं आरक्षक शुभम वर्मा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विपिन नामदेव (25 वर्ष), निवासी मानपुर, जिला उमरिया एवं संजीवन राठौर (21 वर्ष), निवासी जैतहरी अनूपपुर को गिरफ्तार किया।

जांच में पाया गया कि युवती ने इंस्टाग्राम पर दोनों आरोपियों को फॉलो कर फ्रेंडशिप की थी, जिसके बाद आरोपी उसे बार-बार परेशान करने लगे।

सावधानी बरतें, साइबर अपराध से बचें

इस मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि –

अनजान लोगों के मोबाइल कॉल या वीडियो कॉल अटेंड न करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।

किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें

अनूपपुर पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है और साइबर अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी

.

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV