अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पुरानी रंजिश पर अवैध हथियार से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

पुरानी रंजिश पर अवैध हथियार से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 

डबरा। पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते फरियादी पर जानलेवा हमला करने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक थार गाड़ी, एक स्विफ्ट कार, एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउंड तथा एक 315 बोर की अधिया मय एक जिंदा राउंड जप्त किए गए हैं।

 

थाना डबरा देहात पुलिस के अनुसार फरियादी भानु उर्फ विनीत रावत निवासी दीदार कॉलोनी डबरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को आरसी ग्रीन होटल के पास चीनोर रोड डबरा पर आरोपी वंश पाठक, रघु उर्फ राघवेंद्र गुर्जर, अभिषेक उर्फ लल्ला गुर्जर, बल्लू उर्फ लक्ष्य जाट और सुयश शर्मा ने उसकी कार रोककर गाली-गलौज करते हुए हवाई फायर किए और जान से मारने की धमकी दी।

 

रिपोर्ट पर से पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह (भापुसे) के निर्देश पर एसडीओपी डबरा सौरभ कुमार व थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की।

 

मुखबिर की सूचना पर खोड़न की पहाड़िया में घेराबंदी कर पुलिस ने रघु उर्फ राघवेंद्र गुर्जर (26 वर्ष) और अभिषेक उर्फ लल्ला गुर्जर (21 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम जतरथी, थाना भितरवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर, उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह मावई, सउनि ओमवीर सिंह यादव, आरक्षक अविनाश पटसरिया, मोहित यादव, दीपक विश्वकर्मा, विकास गौड़ और गुरुवेंद्र सिकरवार की रही।

 

भरत रावत,  संवाददाता, डबरा

दिनांक – 05 नवंबर 2025

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment