अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सीजी बॉर्डर से एमपी की ओर बढ़ा एकदंत हाथी, वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील शशिधर अग्रवाल की रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now

सीजी बॉर्डर से एमपी की ओर बढ़ा एकदंत हाथी, वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील

शशिधर अग्रवाल की रिपोर्ट

 

अनूपपुर जैतहरी तहसील के चोलना क्षेत्र से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र में एक दांत वाला नर हाथी पहुंच गया है हाथी बुधवार की सुबह शिवनी बीट के जंगल में देखा गया जहां वह विश्राम कर रहा है देर रात हाथी के मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने की संभावना को देखते हुए वन विभाग ने चोलना और आसपास के गांवों के ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है

 

हाथी तीन चार दिन पूर्व कटघोरा वन मंडल के पसान क्षेत्र से मरवाही होते हुए घुसरिया कुम्हारी पथर्री घिनौची और जल्दाटोला क्षेत्रों के जंगलों में विचरण करता हुआ पहुंचा है डडिया गांव से लगा यह क्षेत्र चोलना सीमा से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर है

 

यह हाथी पूर्व में भी अनूपपुर जैतहरी अनूपपुर राजेंद्रग्राम अहिरगवां होकर उमरिया और शहडोल बुढार क्षेत्र तक पहुंच चुका है इसके बाद यह अपने झुंड में वापस लौटा था

 

वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा है कि रात के समय अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें खेतों में न रुकें और हाथी के दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी वन चौकी को सूचना दें

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment