उमरिया स्थित हुआ सड़क हादसा आपको बता दें इस हादसे में हार्वेस्टर और ट्रक की भिड़ंत हुई ,इस घटना में हार्वेस्टर चालक कृपाल सिंह और सह चालक बलविंदर सिंह घायल बताये जा रहे है। घटना के बाद घायल चालको को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ फिलहाल दोनों चालक इलाजरत है। सूत्रों की माने तो लगभग 5 बजे मुख्यालय स्थित मारुति एजेंसी के समीप हुए इस हादसे में दोनों वाहन एक ही ओर आ रहे थे,परन्तु अचानक सड़क पर मवेशी आने से हादसा कारित हुआ है।
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद