पानी की समस्या से परेशान ग्राम चोलना वासी रिपोर्ट @मदन मोहन मिश्रा
जैतहरी/ ग्राम चोलना मे जल सप्लाई बंद पड़ी है जिसका खामियाजा को उठाना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से नल जल सप्लाई बंद पड़ी है, और किसी भी स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
नतीजा यह की गांव के लोग लगातार परेशान हैं और जल संकट की समस्या के कारण उनकी रोजमर्रा की ज़िन्दगी पर भी अच्छा खासा असर पड़ रहा है। इस गंभीर स्थिति पर ग्राम के युवाओं ने अब आवाज उठानी शुरू कर दी है।
उनके द्वारा लगातार मध्य प्रदेश की सी एम हेल्पलाइन नंबर 181पर अपनी समस्याएं दर्ज करने को मजबूर है ताकि साशन प्रशासन द्वारा जल्दी और प्रभावी कदम उठाए जाए। युवा प्रतिनिधियों का कहना है, “हमारे गांव में पानी का संकट बहुत गंभीर हो गया है, और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
युवाओं का कहना है सभी से अनुरोध करते हैं कि वे इस मुद्दे को प्राथमिकता पर रखें और इसका समाधान जल्दी से जल्दी करें।”ग्राम पंचायत चोलना के युवाओं की यह पहल इस बात का संकेत है कि अब लोग अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए संगठित हो रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्यवाही की उम्मीद कर रहे हैं।