अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

24 मई को भारतीय सेना के सम्मान मे कोतमा नगर मे निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

WhatsApp Group Join Now

24 मई को भारतीय सेना के सम्मान मे कोतमा नगर मे निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

(कोतमा ) जम्मू कश्मीर के पहलग्राम मे हुए आतंकवादी हमले ने पूरे भारत वर्ष को झकझोर कर रख दिया था, तब भारतीय सेना के द्वारा आपरेशन सिन्दूर चलाकर आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्टनाबूत कर अपने इरादे जाहिर कर दिए, आपरेशन सिन्दूर के उपरांत पूरे भारत वर्ष मे भारतीय सेना के सम्मान मे तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, उसी तारतम्य मे कोतमा नगर मे 24 मई 2025 को शाम 5 बजे निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, यह तिरंगा यात्रा कोतमा नगर के मुख्य मार्ग बस स्टैंड से प्रारम्भ होकर मुख़र्जी चौक, वीडिओ मोड़, गुरुद्वारा, हनुमान मंदिर, पुराना स्टेट बैंक, पुराना हॉस्पिटल वार्ड 03, स्टेशन चौक, देवी जी रोड, गहरप्रेस, जय श्री आयुर्वेदिक, महावीर मार्ग होते हुए गाँधी चौक पहुंचेगी, इस तिरंगा यात्रा मे कोतमा नगर और आस पास के क्षेत्र से पूर्व सैनिक, सभी सम्मानित व्यापारी गण, जन प्रतिनिधि गण, समाजिक संगठन, युवा संगठन, सभी समाज के सम्मानित जन, महिला संगठन, पत्रकार गण, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े सभी सम्मानित जन शामिल होंगे,

भारतीय सेना के शौर्य का यशगान के साथ भारत माता की जय कारा लगाते हुए यह यात्रा आगे बढ़ेगी, सभी के हाथों मे तिरंगा ध्वज होगा, जगह जगह पर समाजिक संगठन को पुष्प वर्षा कर इस यात्रा का सम्मान करने का अवसर मिलेगा, भारतीय सेना ने हमेशा अपने पराक्रम का लोहा मनवाया है, पूरा कोतमा नगर इस यात्रा मे शामिल होगा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment