अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

आदिवासी नौजवान समाज की बैठक सामुदायिक भवन अमगवा अनूपपुर मैं संपन्न

WhatsApp Group Join Now

आदिवासी नौजवान समाज की बैठक सामुदायिक भवन अमगवा अनूपपुर मैं संपन्न

समर शाह सिंह सयुक्त सचिव अखिल भारतीय नौजवान सभा मध्य प्रदेश
आदिवासी समाज की जाति व्यवस्था स्थानीय व्यक्तिगत समाजिक मुद्दा से संबंधित बैठक किया गया

और

भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून” (BNEGA)

वास्तव में युवा पीढ़ी रोज़गार चाहती है। इसीलिए देश के वर्तमान हालात में युवाओं के द्वारा रोज़गार के लिए केवल वादे नहीं, इसके कानूनी अधिकार के लिए आवाज़ उठानी है। इसीलिए सबको 18 वर्ष की आयु से (जो चाहता है) स्थायी रोजगार कानूनी व्यवस्था हो। इस कानून के अंतर्गत 17 वर्ष की आयु में रोजगार कार्यालय में अपनी योग्यता और नाम दर्ज करवाने की सुविधा हो

18 साल की उम्र में व्यस्क होने पर योग्यता के अनुसार रोजगार देते हुए गैर-प्रशिक्षित के लिए ₹35,000, अर्ध प्रशिक्षित के लिए ₹40,000, प्रशिक्षित के लिए ₹45,000 और उच्च-प्रशिक्षित के लिए ₹60,000 रुपए प्रति माह तनख्वाह (सैलरी) की गारंटी हो। और अगर किसी भी सूरत में सरकार रोजगार देने में नाकाम हो तो गैर-प्रशिक्षित, अर्ध-प्रशिक्षित, प्रशिक्षित और उच्च-प्रशिक्षित के लिए तनख्वाह का आधा प्रति माह रोजगार इंतजार भत्ता देने की गारंटी हो

इसलिए देश की पार्लियामेंट द्वारा

भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून (BNEGA)
जागरूकता अभियान बातचीत किया गया है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment