अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

आदिवासी युवा संगठन (जयस) ने थाना प्रभारी नलखेड़ा को दिया ज्ञापन , 11 माह से फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करे

WhatsApp Group Join Now

आदिवासी युवा संगठन (जयस) ने थाना प्रभारी नलखेड़ा को दिया ज्ञापन , 11 माह से फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करे

 

आगर मालवा – जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) ने नलखेड़ा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि आदिवासी समाज के युवक धर्मेंद्र भिलाला के साथ मारपीट की एफआईआर दर्ज होने के करीब 11 माह बीत जाने के बाद भी नलखेड़ा पुलिस ने न तो आरोपियों को गिरफ्तार किया और न ही चालान न्यायालय पेश किया ज्ञापन में यह भी बताया पीड़ित को राजीनामे की लिए दबाव बनाया जा रहा है और पीड़ित के गवाह को भी बयान बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

ज्ञापन के माध्यम जयस के संगठन पुलिस से मांग की है कि 7 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाय और चालान न्यायालय में पेश किया जाय अन्यथा नलखेड़ा थाना का घेराव करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment