मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के जनजातीय छात्राओं ने लहराया परचम
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) में विश्व विद्यालय की तीन छात्राओं के चयन से अंचल में दौड़ी खुशी की लहर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक दिनप्रतिदिन नई इबारत लिख रहा है। विश्व विद्यालय के वाणिज्य विभाग की तीन छात्रों ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 को वाणिज्य विषय से उत्तीर्ण कर प्रदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। वर्तमान में वाणिज्य विभाग की शोध छात्राएं उमा भारती धुर्वे एवं रश्मि सिंह के साथ पूर्व छात्रा प्रीति सिंह परस्ते ने यह उपलब्धि हासिल की है
कोई भी जब ईमानदारी से मेहनत करता है तो उस व्यक्ति की उपलब्धि शोर मचाती है।इस उपलब्धि पर विश्व विद्यालय के प्रभारी कुलपति ने छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की।प्रभारी कुलपति ने कहा कि सफल बच्चों से आने वाली पीढ़ियां सीख लेंगी साथ ही इन तीन छात्रों की उपलब्धि को रेखांकित करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि से विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य पूर्ण होता है।वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि विभाग की तीन छात्राओं द्वारा जो सफलता प्राप्त की है, उससे पूरे विश्वविद्यालय सहित समस्त अँचल के युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।आगे कहा कि यह पूरे विभाग के लिए गौरव का क्षण है कि तीनों छात्राओं का चयन सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है और ये जनजातीय वर्ग से आती हैं।छात्राओं का सहायक प्राध्यापक पद पर चयन इस बात को इंगित करता है की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा जनजातीय समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है, जिससे विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य स्वत: परिलक्षित होता है