डबरा/ संवाददाता भरत रावत/ ग्राम पंचायत बारोल एवं ग्राम पंचायत महाराजपुर में निवासरत आदिवासी जनजाति परिवारों को पी०एम अनमन योजना का लाभ नहीं मिलने से परेशान लोगों ने अब एसडीएम का दरबाजा खटखटाया है एसडीएम की सुनवाई के बाद विभाग में खलबली मच गई है।
वहीं पर आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बारोल एंव ग्राम पंचायत महाराजपुर में आदिवासी जनजाति समुदाय के करीब 250 परीवार निवासरत है। शिकायत करने एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को आदिवासी समाज के लोगों ने शिकायत कर बताया है कि हमें प्रधानमंत्री जन मन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर डबरा एसडीएम ने सभी आदिवासी परिवारों को भरोसा दिलाया है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से जांच कर कर सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी
इसके साथ ही आदिवासी परिवार के लोगों ने मीडिया को बताया कि हमारे पूर्वज करीवन 100 वर्ष से अधिक समय से निवास कर रहे है जिस स्थान पर हम निवास करते है। यहां पर स्कूल, आंगनबाडी बिजली रोड नाती एवं पानी के लिए नल जल योजना आदि सुविधाएं मिल रही है लेकिन केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि मात्वकांक्षी पीएम जनमन योजना जो कि जनजातीय समुदायों को उनके अधिकारों और उन परिवारों को बी बुनियादी सुविधाओं को आदिवासी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए सभी को लाभ पहुंचाना है जबकि ऐसे परीवार आज भी सरकार की पीएम जन-मन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली बेबुनियादि सुविधाओं से आज भी वंचित है।