“वृक्ष नहीं केवल छाया देते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवन भी देते हैं” – राजनगर
सुमिता शर्मा
नगर परिषद डोला अंतर्गत तुर्रा धाम में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
नगर परिषद डोला के अधिकारियों और समिति सदस्यों की रही सराहनीय भागीदारी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तुर्रा धाम जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर और समिति के गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में नगर परिषद डोला के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) श्री लखन पनिका जी,
समिति के अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी जी,
सचिव श्री प्रेमचंद यादव जी,
पार्षद श्री अवधेश राय जी,
तथा समिति के सभी सदस्यगण व नगर परिषद के समर्पित कर्मचारीगण उपस्थित रहे और उन्होंने वृक्षारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर नीम, पीपल, गुलमोहर, विलुप्त होती प्रजाति लाल चंदन, सफेद चंदन, आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
सभी वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आमजन को पेड़ लगाने, प्लास्टिक से दूरी बनाने एवं प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया।
इनका कहना है प्रेमचंद यादव उर्फ राजू यादव ने कहा कि जैसा हम अपनी मां का कर्ज नहीं चुका सकते इस तरह हम इस धरती मां का कर्ज नहीं चुका सकते इस माह का कर्ज हम तभी चुका सकते हैं जब हम कि इस पृथ्वी पर पेड़ लगाए जिस प्रकार इस पृथ्वी पर पेड़ कम हो रहे हैं इस तरह वातावरण दूषित हो रहा है हमने संकल्प लिया है कि हम तुरा धाम के साथ-साथ नगर के वार्डों में छायादार पेड़ लगाएंगे जिससे कि हमारे क्षेत्र में हरियाली हो और हमको उसकी पेड़ की सुरक्षा करना है और उसको जीवित रखना है तभी हमारे क्षेत्र में हरियाली आएगी
“वृक्ष नहीं केवल छाया देते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवन भी देते हैं” – इसी भावनात्मक संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम के अंत में समिति द्वारा सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं भविष्य में इस प्रकार के आयोजन निरंतर करने का संकल्प लिया गया।