शहडोल में पार्थ योजना के तहत पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ
अनूपपुर 21 मई 2025/ खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रदेश में युवाओं के लिए स्ववित्तपोषित पार्थ (पुलिस, आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग हाऊस) योजना रोजगार के नए अवसर लेकर आई है। पार्थ योजना का उद्देश्य पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देना है। योजना के तहत युवाओं को शारीरिक ही नहीं, बल्कि उन्हें लिखित परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी। योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में प्रदेश के 09 संभागीय मुख्यालय भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, मुरैना, शहडोल एवं सागर में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर 05 मई 2025 से प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए गए हैं।
संभागीय मुख्यालय शहडोल पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा गांधी स्टेडियम शहडोल में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक लिखित और शारीरिक परीक्षा की तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। अधिक जानकारी हेतु जिले के युवा संविदा जिला खेल प्रशिक्षक ग्रेड-1 श्री धीरेन्द्र सिंह के मोबाईल नम्बर 9424683851 पर या चचाई रोड अनूपपुर स्थित कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं।