अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कक्षा 10 वीं के विज्ञान विषय का अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों का वर्चुअल लैब विषय संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न 

WhatsApp Group Join Now

कक्षा 10 वीं के विज्ञान विषय का अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों का वर्चुअल लैब विषय संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न

 

अनूपपुर 29 मई 2025/ शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दृष्टि से जिले के समस्त हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 10 वीं विज्ञान विषय का अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों अथवा जहां विज्ञान के शिक्षक कार्यरत नही हैं, वहां से गणित विषय के शिक्षकों का वर्चुअल लैब (आभासी प्रयोगशाला) विषय का 03 दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में 26 मई से 28 मई तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय के शिक्षकों ने सहभागिता की एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 

वर्चुअल लैब या आभासी प्रयोगशाला एक ऐसे प्लेटफार्म को कहा जाता है, जो विज्ञान एवं इंजीनियरिंग और अन्य विषयों में प्रयोगों को आभासी रूप से करने की सुविधा प्रदान करता है। यह भौतिक प्रयोगशाला का एक डिजिटल या सिमुलेशन होता है जिसे विद्यार्थी अपने कम्प्यूटर के माध्यम से सीखते हैं।

 

इसके कुछ लाभ हैं जैसे वर्चुअल लैब विद्यार्थियों को अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है। साथ ही विभिन्न प्रकार के संसाधन, वीडियो और अन्य सामग्री के माध्यम से भी पढ़ाई में सहायता प्राप्त होती है। समय की बचत होती है, क्योंकि विद्यार्थी भौतिक प्रयोगशाला में जाने के बजाय ऑनलाईन प्रयोग कर सकते हैं।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment