निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत बीएलओ का प्रशिक्षण संपन्न
अनूपपुर 03 नवम्बर 2025/ निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियाँ की जा रही हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चार नवम्बर से चार दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक में मतदाताओं की जानकारी दर्ज करेंगे। मतदाताओं की अद्यतन जानकारी बीएलओ ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी। इस संबंध में मास्टर ट्रेनरों द्वारा आज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में आयोजित प्रशिक्षण का अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में बीएलओ को आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को गणना पत्रक भरने, मतदाता के सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज तथा सत्यापन प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी गई तथा मृत व्यक्तियों, स्थाई निवास छोड़ने वालों तथा डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम पृथक करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बीएलओ को प्रत्येक ग्राम पंचायत में और शहरी क्षेत्र के वार्डों में मुनादी कराकर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के निर्देश दिए गए।


















