अनूपपुर l एमजीएम स्कूल धनपुरी में बुधवार को कक्षा 6 से 12 की छात्राओं को बुढ़ार सेंट्रल हॉस्पिटल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. अज़ारा ख़ान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को बदलते हुए परिवेश में अपने आपको कैसे सुरक्षित रखा जाए बताया गया डॉ. साहिबा नें छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में भी विस्तार से समझाया साथ ही विद्यालय की शिक्षक नें बालिकाओं के प्रश्नों का भी सहजता से उत्तर दिया।
विद्यालय के प्राचार्य फादर जोश के वर्गीस एवं उप प्राचार्या श्रीमती जॉर्जिना ग्रेस नें डॉ. अज़ारा ख़ान को धन्यवाद व्यापित किया है l
एमजीएम स्कूल धनपुरी में बालिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
Advertisement
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in