यातायात पुलिस चलाएगी “रोको-टोको के अभियान
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनूपपुर यातायात पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान “रोको-टोको” प्रारंभ किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत प्रतिदिन शहर के प्रमुख चौराहों, बाज़ारों और स्कूल कॉलेज मार्गों पर पुलिस जवान नागरिकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करेंगे। *बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, गलत दिशा या ओवरस्पीड में वाहन चलाने वालों को मौके पर ही टोका जाएगा और नियमों का पालन करने की सलाह दी जाएगी* एवं लगातार उल्लंघन पर वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान(IPS) के निर्देशन में यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा। उद्देश्य केवल चालानी कार्रवाई नहीं बल्कि “सुरक्षित यात्रा – सभी की जिम्मेदारी” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।
अनूपपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे *यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग करें और अपने बच्चों को भी यातायात अनुशासन के प्रति जागरूक करें।*
> “रोकना हमारा कर्तव्य है,
सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है।”
— यातायात पुलिस, अनूपपुर


















