नाबालिग और स्टंटबाजों के साथ ही तीन-चार सवारी बैठा कर चलने वाले चालकों पर यातायात पुलिस ने की सख्त कार्यवाही
कोरिया। पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चालन करने वाले चालकों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत विगत एक माह के दौरान 1000 से अधिक वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क वसूल किया गया है
चालानी कार्यवाही के दौरान खासकर नाबालिग वाहन चालक, वाहन चालन के दौरान स्टंटबाजी करना, वाहन में तीन- चार-पांच सवारी बैठा कर चलना, मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करना एवं तेज लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करने वाले चालकों पर विशेष तौर पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े ने वाहन स्वामी एवं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि कृपया अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना चलाने दें। नाबालिग बच्चे वाहन चलाने के लिये अनिवार्य उम्र के साथ ही शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी वाहन चलाने के लिए योग्य नहीं होते हैं जिस कारण सड़क पर स्वयं उनके एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की जान को खतरा बना रहता है। दुर्घटना घटित होने की पूरी संभावना बनी रहती है। तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से पूर्व में भी कई सड़क दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं जिस पर लगाम लगाने के लिये ऐसे वाहनों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर, नशे की हालत में वाहन चालन करने वाले व हेलमेट एवं सीट बेल्ट पर भी निरंतर कार्यवाही जारी है
वाहन चालकों से अपील है कि वाहन चालन के दौरान अपने वाहन के समस्त कागजात के हार्ड या सॉफ्ट कॉपी अपने पास अनिवार्य रूप से रखें। हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करें। क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाएं। माल वाहक वाहनों में सवारी परिवहन ना करें। तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चालन ना करें। नाबालिग बच्चों के हाथों में वाहन ना दें। वाहन चालन के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें। वाहन में आगे एवं पीछे निर्धारित मापदंड के अनुरूप हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य रूप से लगवा लेवें, यातायात नियमों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखें एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखने में यातायात पुलिस की सहायता करें