यातायात पुलिस द्वारा यात्री बसों की चेकिंग का चलाया जा रहा है अभियान
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार दिनांक 9 अप्रैल 2025 को घटित सड़क दुर्घटना के मदद्दे नजर जिले में संचालित बसों पर कार्यवाही के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाकर 14 बसों की चेकिंग की गई जिस दौरान 3 बसों मे स्पीड गवर्नर न होने पर कार्यवाही की गई, एवं 8 बस वाहन चालक/परिचालक वाहन चालान के दौरान वर्दी धारण कर नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की गई इस प्रकार 11 बसों में कार्यवाही करते हुए 5500/- रुपया समन शुल्क के रूप में वसूला गया। साथ ही बस वाहन चालकों को वाहन चालान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में समझाइए दी गई उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी