यातायात विभाग की चलानी कार्यवाही
आगर मालवा/पुलिस अधीक्षक विनोदकुमार सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा बिना वैध परमिट से चलने वाली चार बसों पर सख्त चालानी कार्यवाही की है। दौरान चेकिंग के बस क्रमांक MP 42 P0942 कुमकुम बस, MP 39 P 0368 जायसवाल बस, MP 13 ZW 7277 बिना वैध परमिट के पाई गई, जिन पर एम वी एक्ट 1988बल की धारा 66/ 192 (ए)बिना वैध परमिट के वाहन चलाना के तहत कार्यवाही करते हुए दस दस हज़ार का जुर्माना किया गया।
इसके अलावा बस क्रमांक MP 13 DA 0445 राजपूत बस चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस और परमिट के पाई गई, जिसपर एम वी एक्ट 1988 की धारा 66/ 192 (ए ) और 56/192 के तहत कार्यवाही करते हुए 15000 रुपए का चालान किया।इस प्रकार कुल 4 बसों पर 45000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई है।


















