व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने जिले के 73 युवाओं को स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराई मदद
अनूपपुर 12 नवम्बर 2024/ जिले के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर द्वारा सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आर.एस. डावर ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में प्राप्त भौतिक लक्ष्य 28 के विरुद्ध 31 प्रकरणों की स्वीकृति बैंकर्स द्वारा दी जाकर 335.57 लाख के स्वरोजगार हेतु ऋण प्रकरण का हितलाभ प्रदान किया गया है।
इसी तरह मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत प्राप्त भौतिक लक्ष्य 45 के विरुद्ध 38 प्रकरणों की स्वीकृति बैंकर्स द्वारा दी जाकर 308.19 लाख के स्वरोजगार हेतु ऋण प्रकरण का हितलाभ प्रदान किया गया है। इस तरह जिले के 73 युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से अपने उद्यम स्थापित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।