अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

4 शावकों के साथ सड़क पार करती दिखी ‘रा’ बाघिन: टाइगर फैमिली को देख रोमांचित हुए पर्यटक

WhatsApp Group Join Now

4 शावकों के साथ सड़क पार करती दिखी ‘रा’ बाघिन: टाइगर फैमिली को देख रोमांचित हुए पर्यटक

 

उमरिया। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मशहूर मगधी जोन में इन दिनों एक खास बाघिन चर्चा का केंद्र बनी हुई है। ‘रा’ नामक इस बाघिन को हाल ही में अपने चार नन्हे शावकों के साथ सड़क पार करते हुए देखा गया, जिसने पर्यटकों के बीच रोमांच और उत्साह की लहर दौड़ा दी। यह दुर्लभ और दिल को छू लेने वाला दृश्य न केवल पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया, बल्कि यह जंगल प्रेमियों के लिए भी एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। यह खूबसूरत पल अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है, और रा बाघिन अपने बच्चों के साथ एक बार फिर बांधवगढ़ की शान बन गई है।

अपने शावकों को सीखा रही शिकार के गुण

रा बाघिन, जो इस क्षेत्र की जानी-मानी और अनुभवी मादा बाघ है, इन दिनों अपने शावकों की परवरिश में व्यस्त है। जंगल के भीतर की सुरक्षा भरी गोद में वह अपने बच्चों को न केवल संभाल रही है, बल्कि उन्हें शिकारी गुण भी सिखा रही है। इस दृश्य की सबसे खास बात यह रही कि जब ‘रा’ बाघिन सड़क पार कर रही थी, तब वह बार-बार पीछे मुड़कर अपने शावकों को देखती रही, जिससे उसका मातृत्व भाव स्पष्ट झलक रहा था।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment