जनमत संग्रह
दिनांक 23/5/2025 को
आम आदमी पार्टी द्वारा MCB जिले के लेदरी नगर पंचायत में “स्वस्थ शिक्षा हेतु हस्ताक्षर” अभियान का आज छठवां दिन
शिक्षा माफियाओं के ख़िलाफ़ इस 100 दिन की लड़ाई का आज छठवां दिन. दिन पर दिन इस हस्ताक्षर अभियान का प्रभाव लोगों पर पड़ रहा है. हर माँ बाप के लिए एक सपना होता है कि उसका बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल कर एक नेक इंसान बने. मगर मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में खुले स्कूलों की लूट ने अभिभावकों की कमर तोड़ दी है
इस शोषण के खिलाफ आम आदमी पार्टी तब तक लड़ेगी, जब तक इस लूट को रोका नहीं देती
लड़ेंगे, जीतेंगे! आम आदमी पार्टी जिंदाबाद