आज स्वदेशी के रस्ते हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं – मंत्री तुलसीराम सिलावट
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी
धार । भाजपा जिला कार्यालय धार पर आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प अभियान को लेकर गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई है। पत्रकार वार्ता में बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने संबोधित किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महंत निलेश भारती विधायक श्रीमती नीना वर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और “हर घर स्वदेशी” अभियान को लेकर चर्चा की गई l
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है, देश को विकसित बनाने का मार्ग आत्मनिर्भर भारत के निर्माण से जाता है,आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रत्येक भारतीय को हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान से जोड़ने का आह्वान किया है। मोदी जी ने जीएसटी में कटौती कर हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है और यह एक ऐतिहासिक कदम है । मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के इस निर्णय से हर वर्ग के चेहरे पर आज खुशी देखी जा सकती हैं । आज स्वदेशी के रस्ते हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने धीरे-धीरे उद्योग योजनाओं के माध्यम से प्रदेश आत्मनिर्भर बन रहा है।
भारतवर्ष तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम विश्व में दसवें स्थान पर थे लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने फिर चौथे स्थान पर आए। अब हम तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की तरफ अग्रसर है। भारत स्वदेशी केवल आर्थिक क्षेत्र में ही नहीं है यह हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है।
हम विदेशी वस्तुओं के पीछे भागने की बजाय अब अपनी जड़ों को पहचान रहे है। प्रधानमंत्री जी के मेक इन इंडिया अभियान, स्टार्टअप इंडिया अभियान ने भी भारत को आत्मनिर्भरता के लिए बल प्रदान किया है। “वोकल फॉर लोकल” जैसे नारे ने एक नई ऊर्जा का संचार किया है। हमारी शक्ति, हमारी संस्कृति और हमारी उद्योग कुशलता ही हमें आत्मनिर्भर भारत की ऊंचाईयों तक ले जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी जी आम जनों के जीवन की कठिनाईयों को कम करने के लिए प्रयासरत है पहले लोग पैसे के अभाव में बेहतर इलाज नहीं करा पाते थे लेकिन आयुष्मान योजना में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। इसी के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी हमारी सरकार काम कर रही है।
भारत पहले रक्षा उपकरणों के मामले में पूरी तरह दूसरे देशों पर आश्रित था लेकिन आज भारत रक्षा के क्षेत्र में स्वदेशी अपना रहा है। पहले रक्षा उपकरण आयात किए जाते थे जबकि आज हमारे बड़े पैमाने पर रक्षा उपकरणों को विश्व में निर्यात कर रहे है आज हम पूरी तरह से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गए है।
कोविड जैसी वैश्विक बीमारी में भी हमने स्वदेशी वैक्सीन व पीपीई किट का निर्माण किया जिससे देश में बड़े पैमाने पर जनहानि होने से हमने लोगों को बचाया इसी के साथ हमने 100 से अधिक देशों को ” वैक्सीन मैत्री” के तहत वैक्सीन का निर्यात किया।
भारत आज दवाईयों का सबसे बड़ा निर्यातक है। जीएसटी दरों में कटौती होने से हमारे MSME’s , कुटीर व लघु उद्योगों को बहुत फायदा होगा क्योंकि बड़े पैमाने पर स्वदेशी वस्तुओं की मांग होने से उ़नका उत्पादन भी बढे़ेगा ।
आत्मनिर्भर भारत बनने का संकल्प केवल भाजपा का स़ंकल्प नहीं है बल्कि यह प्रत्येक भारतीय का संकल्प है। संचालन जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा व आभार ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार ने किया।


















