रामनवमी के उपलक्ष्य में आज निकलेगी गहनौआ से लौआ शोभा यात्रा
रामनवमी के उपलक्ष्य में सनातनी लोगों द्वारा गहनौआ धाम बेलहा मंदिर में मायापुर रनी कुमारी धाम लौआ तक गाजे बाजे के साथ आज शोभा यात्रा निकलेगी जिसमे आयोजक समिति ने सभी धर्म प्रेमी जनता जनार्दन को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है
शोभा यात्रा दोपहर 12 बजे गहनौआ धाम बेलहा मंदिर से कुबरी पडरिया बहरी होते हुए मायापुर रनी कुमारी धाम लौआ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी
आयोजन समिति में रमाशंकर शुक्ला, प्रतीक द्विवेदी, रणजीत सिंह चंदेल,अभिषेक शुक्ला, उमेश विश्वकर्मा,बुद्धसेन यादव, मनपुरण, अजय तिवारी आदर्श शुक्ला कृष्ण कुमार साहू खोचीपुर, राजकुमार गोस्वामी, सुरेश साहू सहित कई कार्यकर्ताओं ने सभी को यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है