25/5/2025 को आम आदमी पार्टी द्वारा MCB जिले के लेदरी नगर पंचायत में “स्वस्थ शिक्षा हेतु हस्ताक्षर” अभियान का आज आठवां दिन.
एक और दिन, एक नई उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी हस्ताक्षर अभियान हेतु मैदान में. अब लेदरी नगर पंचायत क्षेत्र के घर-घर में “स्वस्थ शिक्षा हेतु हस्ताक्षर” अभियान की चर्चा है और हर एक व्यक्ति इस आंदोलन में पार्टी के साथ खड़ा है. अब शिक्षा माफियाओं के खिलाफ ये लड़ाई लोग खुद लड़ेंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है.
लड़ेंगे, जीतेंगे! आम आदमी पार्टी जिंदाबाद!