आज रायपुर रेल मंडल में 12 घंटे लगाई गई RPF स्टॉफ की ड्यूटी
रायपुर रेल मंडल में आज आरपीएफ स्टॉफ की 12 घंटे की शिफ्ट लगाई गई है. अब पूरा महकमा इस बात से परेशान है कि आज ऐसा क्या हो रहा है जिसके कारण पूरे रेल मंडल में सभी स्टॉफ की 12 घंटे की शिफ्ट लगाई गई है. आरपीएफ सूत्रों ने इसके पीछे की एक खास वजह बताई है.
सूत्र बताते है कि आज देशभर के 72 रेलवे स्टेशनों में आरपीएफ एक सघन चेकिंग अभियान चलाएगी. जिसके तहत खाली रैक की जांच की जाएगी.
आरपीएफ के सूत्र बताते है कि रेलवे स्टेशन में रैक खड़ी होने के बाद उसे लॉक करने का प्रावधान है और इसके लिए रेलवे टेंडर भी जारी करता है. उच्च पदस्थ सूत्र का कहना है कि जहां ट्रेनों में यात्रियों की अक्सर भारी भीड़ रहती है वहां भी अगले 3 हफ्ते तक सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है.