अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बाघिन कांटी वाह ने किया जंगली सूअर का शिकार, पर्यटकों के उड़े होश

WhatsApp Group Join Now

बाघिन कांटी वाह ने किया जंगली सूअर का शिकार, पर्यटकों के उड़े होश

 

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले स्थित विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शनिवार को पर्यटकों को वन्य जीवन का एक रोमांचक और दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। खितौली जोन में सफारी पर निकले पर्यटकों ने प्रसिद्ध बाघिन कांटी वाह को जंगली सुअर का शिकार करते हुए लाइव देखा, जिसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, करीब सात साल की बाघिन कांटी वाह अपने क्षेत्र (टेरिटरी) में सामान्य रूप से घूम रही थी। उसी समय पर्यटकों की एक जीप सफारी रूट से गुजर रही थी। तभी बाघिन की नजर जंगली सुअर पर पड़ी और कुछ ही सेकंड में उसने तेजी से हमला कर शिकार कर लिया। बाघिन ने शिकार करने के बाद सुअर को जंगल के अंदर खींचकर ले गई।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment