कोयला चोरी करने पहुंचे थे तीन युवक, अचानक धसक गया खदान का बड़ा हिस्सा, दो युवक की दबने से मौत, शव को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL की दीपका और गेवरा कोयला खदान के सीमा पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. कोयला चोरी करने घुसे तीन युवकों में से दो की खदान में दबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है.
घटना में दोनों युवकों का शव कुछ फीट नीचे दब गया है, जिसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खदान धंसने के बाद तीसरा युवक साहिल धनवार (19 वर्ष) ने किसी तरह बाहर निकलनकर अपनी जान बचाई. साहिल ने गांव पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी. घायल साहिल को तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.