तेंदुआ के द्वारा तीन लोगों को घायल करने पर मानपुर हास्पीटल से फॉरेस्ट विभाग की टीम घायलों को शहडोल लेकर गई इलाज करवाने
मानपुर/कृष्ण कुमार उपाध्याय
कल दिनांक को तेंदुआ के द्वारा तीन लोगों को घायल करने पर मानपुर हॉस्पिटल से घायलों को शहडोल लेकर गई फॉरेस्ट विभाग की टीम इलाज करवाने
मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत हिरौली स्थित ग्राम कुदरी में नाले के पास तेंदुआ मौजूद था किसी काम से सुबह 8 बजे के आसपास लौकेश पिता कतकू बैगा गया था जिस पर तेंदुआ ने हमला कर दिया वहीं हमले के वजह से युवक बुरी तरह घायल हो गया हो हल्ला गुहार सुन लोगों ने जब बचाव के लिए दौड़े तो तेंदुआ मौके से भाग कर पास के घर में घुस गया जहां घर में खाना बना रही मोनिका पिता उदय भान सिंह के ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग सहित मानपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मर्सकोले घटना स्थल पहुंचे और घायलों को समुचित इलाज हेतु तत्काल मानपुर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भेजवाया गया जहां डाक्टरों द्वारा घायलों की गंभीर स्थिति को देख शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया है वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश कुमार अहिरवार के द्वारा फारेस्ट बिभाग की टीम को घायल लौकेश एवं मोनिका को इलाज करवाने के लिए शहडोल भेजा गया है
शाम 5बजे मुन्ना सिंह को किया घायल
शाम 5:00 बजे तेंदुआ हिरौली पंचायत के खोहरी गांव में वृद्ध मुन्ना सिंह उम्र 58 वर्ष पर हमला किया है इस घटना में मुन्ना सिंह घायल बताए जा रहे हैं आज हो सकता है तेंदुए का रेस्क्यू कल शाम के तीसरी घटना के बाद पार्क प्रबंधन एक्टिव मोड पर है पार्क अमला लगातार तेदुये को ट्रैक करने का प्रयास कर रहा है देर शाम करीब 6:30 बजे गांव में हाथी भी पहुंचे चुके हैं तेंदुये को ट्रैक कर पार्क प्रबंधन आज रेस्क्यू कर सकता है गांव के आसपास तेंदुए की आमद से ग्रामीण काफी दहशत में है