अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या: तीन लोगों ने मिलने के बहाने बुलाया घर के बाहर, फिर उतारा मौत के घाट

युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या: तीन लोगों ने मिलने के बहाने बुलाया घर के बाहर, फिर उतारा मौत के घाट

भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद है, ताजा मामला गांधी नगर क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक युवक के परिजनों ने तीन से चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

साथ ही आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में भी प्रदर्शन किया। इधर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

लड़की को लेकर विवाद की वजह

मामला भोपाल के गांधी नगर इलाके में सोमवार रात 10-11 बजे के बीच का का है। प्रारंभिक जांच में लड़की को लेकर विवाद की बात सामने आई है। हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है।

बदमाशों ने अदनान नाम के युवक की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या की है। बताया जा रहा है कि मृतक को घर से बुलाकर चार-पांच युवक अंधेरे में लेकर गए, फिर मारपीट कर उसके पेट में चाकू मार दिया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV