अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं पर टूटी आफत: बोलेरो पलटने से तीन की मौत, चार घायल

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं पर टूटी आफत: बोलेरो पलटने से तीन की मौत, चार घायल

 

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi) में दर्दनाक हादसा हो गया। महाकुंभ प्रयागराज जा रहा बोलेरो वाहन अचानक पलट गया। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे है। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना अमिलिया थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को 7 लोग बोलेरो में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। रात करीब दो बजे सीधी जिले के अमिलिया पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी गाड़ी पलट गई। कैमूर मुड़ा घाट के पास बोलेरो पलट गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV