अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मुख्यमंत्री घोषणा के तीन अधोसंरचना कार्यों को मिली प्रशासकीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री घोषणा के तीन अधोसंरचना कार्यों को मिली प्रशासकीय स्वीकृति

अनूपपुर 11 फरवरी 2025/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 16 अगस्त 2024 को अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान अधोसंरचना विकास के तहत की गई घोषणा एवं सीएम माॅनिट प्रकरणों पर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर प्रशासकीय स्वीकृति जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से दी गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया है कि सीएम घोषणा D0189 एनएच- 43 मुख्य मार्ग से पथरौडी तक सड़क निर्माण कार्य लंबाई 2.80 किलोमीटर अनुमानित लागत राशि 228.34, सीएम घोषणा क्रमांक डी-0188 कटकोना से ऊरा सड़क निर्माण कार्य लंबाई 3.00 किलोमीटर प्रशासकीय स्वीकृति की राशि 446.00 तथा अनुभाग कोतमा में सभी विभागों के अनुविभागीय कार्यालय संचालन हेतु भवन का निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि 450.00 की मध्य प्रदेश शासन खनिज साधन विभाग भोपाल द्वारा डीएमएफ पोर्टल पर दर्ज कर मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग में स्वीकृति दी गई है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV