---Advertisement---

तीन सौ मजदुरों ने एच एम एस युनियन छोड़कर एटक युनियन में शामिल हुए

Avatar
By
On:
  • एस ई सी एल (छत्तीसगढ़) के कुसमुंडा क्षेत्र में तीन सौ मजदुरों ने एच एम एस युनियन छोड़कर एटक युनियन में शामिल हुए
  • एटक ने मज़दूरों को हक दिलवाने के लिए हमेशा क़ुर्बानी दी है-हरिद्वार सिंह

2 अक्टूबर2024 को कुसमुंडा क्षेत्र के वर्कर क्लब में एस के एम एस (एटक) के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिस्मों मुख्य वक्ता एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एस ई सी एल के केन्द्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह थे बिशिष्ट अतिथि कम्पनी के अध्यक्ष कामरेड अजय बिश्वकर्मा रहे

सम्मेलन में बिशेष रुप से कामरेड कामरेड लिंगराज नायक कामरेड दिपक उपाध्याय कामरेड एल पी अघरिया कामरेड अरुण सिंह कामरेड विजय मुदलियार कामरेड एस के त्रिपाठी कामरेड बिनोद यादव कामरेड अजीत सिंह कामरेड विरेंद्र टंडन एव सैकड़ों एटक के कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद थे इस सम्मेलन में एच एम एस युनियन के तीन सौ कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय सचिव कामरेड राजबीर पनिका के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ गगनभेदी नारों के बीच एटक युनियन की सदस्यता ग्रहण किये वर्कर्स क्लब आदर्श नगर क्लब का हाल खचाखच भरा हुआ था सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड बिरेन्द्र टंडन ने किया न केवल एस ई सी एल में बल्कि कोल इंडिया में ईतनी बड़ी संख्या में एटक युनियन में एच एम एस युनियन छोड़कर प्रवेश करने की चर्चा है एटक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,कोल इंडिया मानकी करण के सदस्य एवं एस ई सी एल के एटक युनियन के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने ओजस्वी भाषण में में कहा कि एटक का 104 बर्ष का मज़दूरों से रिस्ता है एटक ने बलिदान दिया है हम दिवार पर बलिदान नारा लिखकर मज़दूरों के आँखों में धूल झोंकने का काम नहीं करते हैं एटक के प्रथम अध्यक्ष लाला लाजपत राय साइमन कमीशन का विरोध करते हुए शहीद हो गए थे

आज़ादी की लड़ाई एटक ने लड़ीं से कंपन सेशन क़ानून 1923 में ये एटक ने बनवाया यहाँ तक कि ट्रेड यूनियन बनाने का क़ानून भी एटक के संघर्षों की देन है ठेका श्रमिकों के लिए किसी युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष 40 दिन तक जेल में रहे तो कामरेड रमेंद्र कुमार जी हैं एटक राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रमेंद्र कुमार जी एक सांसद एवं तीन बार बिधायक रहें हैं 23 सितम्बर 2024 को चार लेबर कोड के खिलाफ कौन 2 युनियन मैदान में लड रही मज़दूर सब जानता है कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा एटक लडने के लिए जिन्दा है और जिन्दा रहने के लिए लडता है एटक में मज़दूरों को उन्होंने आश्वस्त किया कि तुम्हारे सम्मान की रक्षा करना हमारा काम है बोनस की बैठक में भाग लेकर लौटे कामरेड हरिद्वार सिह ने कहा कि पिछली बार से अधिक बोनस कोयला मज़दूरों को मिला है पहली बार ठेका मज़दूरों को 8.33% बोनस दिवाली के पूर्व मिलेगा यह सच में उनके घर दिवाली होगी केन्द्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय बिश्वकर्मा ने कहा कि सभी साथी जो एटक में शामिल हुए हैं उनकी हर समस्या का समाधान हम करेंगे हम सब एक हैं मिलकर लड़ेंगे

कामरेड राजबीर पनिका जिनके नेतृत्व में तीन सौ मज़दूरों का एटक में प्रवेश हुआ ने ज़ोरदार ढंग से अपनी बात को रखा और कहा आगामी बर्ष में कुसमुंडा क्षेत्र में एटक के मौजुदा सदस्य संख्या में पांच सौ सदस्यों की संख्या बढ़ेगी हम महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह के संघर्ष को बचपन से देखते आये हैं उन्ही से प्रभावित होकर एटक में आये हैं सम्मेलन को कामरेड बी धर्माराव कामरेड दिपक उपाध्याय कामरेड लिगराज नायक कामरेड एल पी अघरिया कामरेड एस के त्रिपाठी कामरेड बिनोद यादव कामरेड अरुण सिंह कामरेड बिजय मुदलियार आदि ने संबोधित किया कामरेड अजीत सिंह ने स्वागत भाषण दिया अन्त क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड विरेंद्र कुमार टंडन ने घोषणा किया कि आज के बाद कामरेड राजबीर पनिका मेरी जगह क्षेत्रीय अध्यक्ष होंगे तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वीकार किया गया जन चर्चा है कि इस सम्मेलन से कुसमुंडा क्षेत्र की सदर सदस्यता दुगुनी होगी और इसका असर एस ई सी एल के कई क्षेत्रों पर पड़ेगा तथा एटक के प्रभाव में इज़ाफ़ा होगा

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment