अनूपपुर तहसील के कोटमी ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से तीन गया की मौत
अनूपपुर तहसील के ग्राम पंचायत धुरवासिन के कोटमी वार्ड नंबर 20 में देर रात अचानक मौसम बदलने के कारण आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय दो बैल की मौत हो गई। घटना रात लगभग 11 बजे के बताई जा रही है जब तेज बारिश और आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस दुर्घटना में भैयालाल यादव (पिता बिंद्रा यादव) के गाय बैल की मौके पर ही मौत हो गई
पीड़ित परिवार ने हल्का पटवारी को सूचना देकर मुआवजे की मांग की है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और को तत्काल राहत सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है
मौसम विभाग ने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है