जैतहरी महाविद्यालय में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया तीन दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम
विद्यार्थियों ने दिखाया विभिन्न प्रतियोगिताओं मे अपनी प्रतिभा का हुनर
अनूपपुर 17 अक्टूबर 2025/ उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में सत्र 2025-26 के तीन दिवसीय युवा उत्सव का कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत चित्रकला, भाषण, कोलाज, मूर्तिकला, कार्टूनिंग, पोस्टर निर्माण, वाद विवाद, रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य तथा नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता उइके ने कहा कि युवा उत्सव की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को एक मंच उपलब्ध कराती हैं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे भी इसी उत्साह से अपनी प्रतिभा को निखारने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन उपरांत प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री अशोक कुमार राठौर, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. आर. एस. वाटे, प्रो. राजकुमार सिंह, अतिथि विद्वान श्री बृजेश द्विवेदी, अतिथि विद्वान डॉ. खुशबू खान सहित महाविद्यालय के कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित थे।


















