राष्ट्रीय पल्स पोलियो का तीन दिवसीय अभियान 23 जून से होगा प्रारंभ
अनूपपुर 21 जून 2024/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में अभियान की सफलता के समन्वित प्रयास हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक, महिला एवं बाल विकास की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के के सोनी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ एस बी अवधिया, जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री निश्चय चतुर्वेदी, डी एल सी डॉ शिवेंद्र द्विवेदी, जिला वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर श्री धनेश बेलिया, आर आई डॉटा मैनेजर श्री जय कुमार कहार, डॉ राजश्री गुप्ता, टाटा ट्रस्ट सिनी, श्रीमती नेहा मिश्रा, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्ड अनूपपुर, श्री भाई लाल पटेल लैब टक्नीशियन, श्री वीरेन्द्र सिंह कोल्ड चैन टेक्नीशियन, सभी विकासखण्ड के बीपीएम, बीसीएम एवं बीईई उपस्थित रहे।
बैठक में कार्ययोजना के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया ने बताया कि जिले में कुल 0 से 5 वर्ष तक के एक लाख 13 हजार 666 बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई जानी है इस हेतु जिले में 09 मोबाइल टीम, 30 ट्राजिट टीम मिलाकर कुल 998 बूथ बनाए गए हैं। पर्यवेक्षण हेतु 108 पर्यवेक्षक एवं 2036 वैक्सीनेटर अभियान हेतु लगाये गये है।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग सहित शिक्षा, महिला बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय निकायों के सभी संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने तथा शून्य से 05 साल तक बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में शिक्षा विभाग को पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले की सभी शालाओं तथा आंगनबाड़ियों में प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि पोलियो बूथ के लिए चिन्हित शालाएं एवं आंगनबाड़ी रविवार को भी खोली जांए।
बैठक में बच्चो को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए तैनात दल को विशेष रूप से बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, टैक्सी, आटो, प्रतिक्षालय तथा झुग्गी झोपडी, ईट-भट्ठे स्टोन क्रेशर, खदान, निर्माणाधीन भवन स्थलो, घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड आबादी आदि का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी जिला वासियो से अपील की है कि इस पुनीत राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम मे पोलियो बूथ से लेकर घर-घर भ्रमण में सभी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे ताकि 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो वैक्सीन पीने से वंचित न रह सके।