अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नकली चढ़े असली पुलिस के हत्थे: बदमाशों ने खाकी का डर दिखाकर ड्राइवर से ऐंठे थे हजारों रुपये

WhatsApp Group Join Now

नकली चढ़े असली पुलिस के हत्थे: बदमाशों ने खाकी का डर दिखाकर ड्राइवर से ऐंठे थे हजारों रुपये

झाबुआ. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से ठगी का मामला सामने आया है. जहां बदमाश नकली पुलिस बनकर एक शख्स ने 48,000 रुपये ऐंठ लिए. हालांकि, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो नकली पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, यह मामला सारंगी क्षेत्र का है. चौकी प्रभारी दीपक देवरे ने बताया कि 19 मई को फरियादी सुखराम पिकअप में लकड़ी लोड कर जा रहा था. तभी रास्ते में चार बदमाशों ने चाकू अडाकर गाड़ी रोक ली और चाबी, मोबाइल छीनकर यह कहते हुए डराया कि हम पुलिस वाले हैं. तुम्हारी पिकअप जब्त कर कार्रवाई कर‌ देंगे. इसके बाद बदमाशों ने डरा-धमकाकर 48 हजार रुपये फोन-पे के जरिए अपने नंबर में ट्रांसफर करवा लिए और फरार हो गए

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment