अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रैश ड्राइविंग करने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस की स्टंटबाजों पर कड़ी नजर

रैश ड्राइविंग करने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस की स्टंटबाजों पर कड़ी नजर

भोपाल। राजधानी भोपाल में बाइक पर रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वाले युवकों की शामत आई है। अब सड़कों पर रैश ड्राइविंग करते पकड़े गए तो उनकी खैर नहीं है। भोपाल पुलिस की स्टंटबाजों पर कड़ी नजर है। इसी कड़ी में पुलिस ने वीआईपी रोड पर स्टंट करने वाले 6 युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक कोहेफिजा पुलिस ने लाखों रुपए की स्पोर्ट्स बाइक जब्त की है। दरअसल सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए स्टंटबाज बाइक से खतरनाक स्टंट करते हैं। पुलिस ने ऐसे ही 6 स्टंटबाजों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि स्टंट करके रील बनाने वाले कई युवक अपनी जान भी गंवा चुके, बावजूद इसके युवकों को अपनी जान की कोई परवाह नहीं है। स्टंट मैन की वजह से सड़क पर चलने वाले लोग परेशान रहते है, साथ ही हमेशा हादसों का डर बना रहता है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV