अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शादी समारोह में मेहमान बनकर आए चोर, 12 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ, 1 शातिर गिरफ्तार, 3 फरार

शादी समारोह में मेहमान बनकर आए चोर, 12 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ, 1 शातिर गिरफ्तार, 3 फरार

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी समारोह में मेहमान बनकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली बावरिया गैंग के एक सदस्य को राजस्थान के भरतपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग का खुलासा आरोपियों की एक बाइक से हुआ है. पुलिस ने शादी समारोह से चोरी किए गए 12 लाख रुपये के सोने के जेवरात आरोपी के घर से बरामद किया है.

जबकि इस वारदात को अंजाम देने वाली दोनों महिलाएं और एक पुरुष अभी भी फरार हैं. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, दतिया जिले के थरेट निवासी उत्तम सिंह धाकड़ किसान हैं. उनके बेटे बज बिहारी धाकड़ की शादी का कार्यक्रम ग्वालियर थाना क्षेत्र शील नगर स्थित राधा-कृष्ण मैरिज गार्डन में चल रहा था. इसी दौरान शादी में मेहमान आ-जा रहे थे और टीका का कार्यक्रम चल रहा था.

तभी अचानक उधम सिंह के रिश्तेदार मोहन लाल की चीख निकल गई. उनके पास जिम्मेदारी में रखा 20 लाख कीमत का 15 तोला सोना से भरा बैग गायब हो गया था. जो दूल्हे की तरफ से दुल्हन के चढ़ावे के लिए था.

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV