अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सेंधमारी कर चोरों ने उड़ाए जेवर और नगदी, पीड़ित ने जनकपुर थाने में की शिकायत

WhatsApp Group Join Now

सेंधमारी कर चोरों ने उड़ाए जेवर और नगदी, पीड़ित ने जनकपुर थाने में की शिकायत

ब्यूरो: आनंद शर्मा

थाना जनकपुर क्षेत्र के ग्राम बहरासी में बीते दिन मंगलवार रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक कच्चे मकान की दीवार में सेंधमारी कर घर में घुसते हुए सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित धर्मपाल वर्मा ने मामले की लिखित शिकायत थाना जनकपुर में दर्ज कराई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मपाल वर्मा पिता श्याम शरण वर्मा (उम्र 44 वर्ष) निवासी ग्राम बहरासी ने बताया कि 3 जून की रात वे अपने परिवार के साथ भोजन कर आंगन में सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे जब उनकी बुआ ने मकान की पश्चिम दिशा की दीवार में सेंध दिखाया, तब उन्हें चोरी का संदेह हुआ।घर के अंदर से दरवाजा खोलने पर पता चला कि तीन में से एक पेटी टूटी हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था, जबकि दो अन्य पेटियां घर से गायब थीं। खोजबीन के दौरान खेत में टूटी हुई दोनों पेटियां मिलीं, लेकिन उनमें रखा सारा कीमती सामान गायब था।
चोरी गए सामान में शामिल हैं:
सोने के 2 मंगलसूत्र,1 सोने की अंगूठी
चांदी के 2 कर्धन,4 जोड़ी पायल,2 जोड़ी झुमका,2 जोड़ी बिछिया,
3 जोड़ी खग्गी,1 जोड़ी हर्रइया,
1 नग छलबल,1 नग तिन्दनिया,
1 चाबी छल्ला,10 नग अंगूठी,
नगदी राशि ₹60,000।

धर्मपाल वर्मा ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल जनकपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों में इस घटना के बाद डर का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
सवाल यह उठता है, अपराधियों में जिले की पुलिस का खौफ क्यों नहीं है? क्या पुलिस बल केवल नाम मात्र का रह गया है? अन्य मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई देखने को मिलती है, लेकिन चोरी का खुलासा पुलिस कब करती है, यह देखने वाली बात होगी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment