---Advertisement---

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता- कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री

Avatar
By
Last updated:

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता- कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री

जनहितैषी कार्याे को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करना हमारी प्राथमिकता- मंत्री श्री जायसवाल

समाज के अंतिम छोर में स्थित व्यक्ति को दिलाए शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ- कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र कोतमा के निकायवार निर्माण कार्यों का किया समीक्षा

अनूपपुर 14 जून 2024/ मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाये। उन्होंने कहा कि सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसे सही स्वरूप में धरातल पर उतारना विभागों का लक्ष्य हो। उन्होंने कहा कि जनहितैषी कार्य को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। विभाग यह सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े। विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो, हर स्तर पर त्वरित निर्णय लेकर कार्यों को समय-सीमा में पूरा किया जाए और कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए विकास कार्य और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारी सजग रहे। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के नगर परिषद बिजुरी कार्यालय के सभागार में विधानसभा क्षेत्र कोतमा की निकायवार निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

नागरिकों के संतुष्टि का ध्यान रखा जाए विशेष

बैठक में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र का विकास आदर्श स्वरूप में हो, यह सुनिश्चित करने के लिए जन-प्रतिनिधि और शासकीय अमला प्रभावी रूप से गतिविधियाँ संचालित करें। विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। विकास कार्यों में गुणवत्ता और जनता के संतुष्टि के स्तर का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण हो। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रति तीन माह में जन-प्रतिनिधियों विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी अधिकारियों की बैठक अवश्य हो, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण और समय-सीमा में उनकी पूर्णता के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि शासन की जनहितकारी योजनाओं के लाभ से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।

निर्माणाधीन कार्य गुणवत्तायुक्त समय सीमा में कराने के दिए निर्देश

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने नगर पालिका परिषद कोतमा में कायाकल्प योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने नगर में नाली निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य, शेड निर्माण कार्य, पार्क निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान, इत्यादि की विधिवत जानकारी प्राप्त की तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा को निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन कार्य पारदर्शिता के साथ गुणवत्तायुक्त समय सीमा में कराएं। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने कोतमा में हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा ने बताया कि पाइपलाइन कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण 15 दिवस सीसी रोड निर्माण कार्य लेट हुआ है जिस पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने सीसी रोड निर्माण कर जल्द से जल्द पूर्ण करने की निर्देश दिए। इसी प्रकार कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने नगर परिषद बिजुरी, बनगवॉ (राजनगर), डूमरकछार तथा डोला के चल रहे निर्माणाधीन पूर्ण, अपूर्ण, प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए।

ठेकेदार गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं करते, तो उन्हें नहीं किया जाएं राशि का भुगतान

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (राज्य मंत्री) ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो ठेकेदार गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं करते, उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की ठेकेदार जो भी कार्य कर रहे हैं वहां संबंधित इंजीनियर उपस्थित रहे तथा कार्य की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करें। बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने यह भी कहा कि वे स्वयं समय-समय में विभिन्न प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा कार्य के गुणवत्ता का जायजा लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी ठेकेदार अगर कोई भी निर्माण कार्य आधा-अधूरा छोड़ कर चला गया है, उसका लिस्ट एवं फाइल तैयार कर प्रस्तुत करें तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि निर्माण हो चुके कार्यों का भौतिक सत्यापन अवश्य कराया जाए।

अवैध अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने नगर पालिका क्षेत्र में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा एवं दुकानदारों द्वारा सड़क में किए गए अतिक्रमण की जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी से प्राप्त किया तथा निर्देशित किया कि जो व्यक्ति गरीब एवं असहाय है, उन्हें शासन से जारी मापदंडों के अनुसार जीवन निर्वहन हेतु जरूरत की प्रदान किया जाए तथा जो लोग शासकीय जमीन एवं सड़क पर अवैध कब्जा किए हैं उन्हें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस तथा अन्य संबंधित अधिकारी मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नगरों में होने वाले कार्यों को बेहतर प्लानिंग के साथ करने के निर्देश

बैठक में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से नगर पालिका क्षेत्र में आगामी कार्यों की प्लानिंग के संबंध में चर्चा की। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आगामी दिनों में नगर पालिका क्षेत्र में किए जाने वाले निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। जिस पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरों में होने वाले कार्यों को बेहतर प्लानिंग के साथ करें, जिससे नगर पालिका क्षेत्र में बेहतर तरीके से कार्य हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में ऐसे कार्य किए जाएं, जिससे लोग संतुष्ट होकर कार्यों की सराहना करें। बैठक कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से वर्षा के पूर्व किए गए तैयारी की जानकारी प्राप्त की। जिस पर नगर पालिका अधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में वर्षा के पूर्व नाली निर्माण कार्य, जल स्रोतों की साफ सफाई, सड़कों की मरम्मत, सड़कों के अतिक्रमण पर आवश्यक कार्यवाही, रोड निर्माण कार्य सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान की।

कैंप लगाकर पात्र हितग्राही को जनहितकारी योजनाओं का दिलाएं लाभ

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने इंदिरा गांधी पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, सुरक्षा पेंशन योजना, निःशक्तजन पेंशन योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कल्याण योजना, लाडली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पात्रता पर्ची में नाम जुड़वाने सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया। इस दौरान नगर पालिका अधिकारियों ने लाभांवित हितग्राहियों के संबंध में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री को जानकारी प्रदान किया। इस दौरान बैठक में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्र में सप्ताह में एक दिन विशेष कैंप का आयोजन किया जाए। जिसमें शासन के जनहित कार्य योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को दिलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कैंप का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया सहित अन्य विभिन्न माध्यमों से बेहतर प्रचार प्रसार करना भी अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन के जनहित कार्य योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, यह शासन की प्राथमिकता में शामिल है।

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत करें वृहद पौधरोपण

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में किए गए जल स्रोतों के जीणोद्धार, गहरीकरण एवं साफ सफाई कार्य की निकायवार मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री अधिकारियों को बृहद रूप से पौधरोपण हेतु स्थान चिन्हित कर पौधरोपण करने की निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से ज्यादा जरूरी है, वृक्षों का बचाव इस हेतु भी अधिकारी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जब तक वृक्ष बड़े नहीं हो जाते उनके संरक्षण पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में छायादार एवं हलदर पौधों का रोपण किया जाए। उन्होंने आंवला, आम, नीम, बरगद, जामुन इत्यादि के पेड़ तालाबों के किनारे, सड़क के किनारे, कार्यालय परिसर, ग्राम पंचायत कार्यालय, विद्यालय परिसर, आंगनबाड़ी परिसर सहित अन्य विभिन्न स्थानों में पौधारोपण करने की निर्देश दिए।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा श्री अजय सराफ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी श्री पवन साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा श्री प्रदीप झरिया, मुख्य नगर पालिका बनगवां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डूमर कछार एवं डोला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
[6/14, 4:45 PM] Amit Shrivastava Pro: निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता- कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल

जनहितैषी कार्याे को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करना हमारी प्राथमिकता- मंत्री श्री दिलीप जायसवाल

समाज के अंतिम छोर में स्थित व्यक्ति को दिलाए शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ- कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र कोतमा के निकायवार निर्माण कार्यों का किया समीक्षा

अनूपपुर 14 जून 2024/ मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाये। उन्होंने कहा कि सुशासन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसे सही स्वरूप में धरातल पर उतारना विभागों का लक्ष्य हो। उन्होंने कहा कि जनहितैषी कार्य को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। विभाग यह सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकारी दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े। विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो, हर स्तर पर त्वरित निर्णय लेकर कार्यों को समय-सीमा में पूरा किया जाए और कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए विकास कार्य और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारी सजग रहे। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के नगर परिषद बिजुरी कार्यालय के सभागार में विधानसभा क्षेत्र कोतमा की निकायवार निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

नागरिकों के संतुष्टि का ध्यान रखा जाए विशेष

बैठक में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र का विकास आदर्श स्वरूप में हो, यह सुनिश्चित करने के लिए जन-प्रतिनिधि और शासकीय अमला प्रभावी रूप से गतिविधियाँ संचालित करें। विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। विकास कार्यों में गुणवत्ता और जनता के संतुष्टि के स्तर का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण हो। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रति तीन माह में जन-प्रतिनिधियों विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी अधिकारियों की बैठक अवश्य हो, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निराकरण और समय-सीमा में उनकी पूर्णता के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि शासन की जनहितकारी योजनाओं के लाभ से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।

निर्माणाधीन कार्य गुणवत्तायुक्त समय सीमा में कराने के दिए निर्देश

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने नगर पालिका परिषद कोतमा में कायाकल्प योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने नगर में नाली निर्माण कार्य, सड़क निर्माण कार्य, शेड निर्माण कार्य, पार्क निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकान, इत्यादि की विधिवत जानकारी प्राप्त की तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा को निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन कार्य पारदर्शिता के साथ गुणवत्तायुक्त समय सीमा में कराएं। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने कोतमा में हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा ने बताया कि पाइपलाइन कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण 15 दिवस सीसी रोड निर्माण कार्य लेट हुआ है जिस पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने सीसी रोड निर्माण कर जल्द से जल्द पूर्ण करने की निर्देश दिए। इसी प्रकार कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने नगर परिषद बिजुरी, बनगवॉ (राजनगर), डूमरकछार तथा डोला के चल रहे निर्माणाधीन पूर्ण, अपूर्ण, प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए।

ठेकेदार गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं करते, तो उन्हें नहीं किया जाएं राशि का भुगतान

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (राज्य मंत्री) ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो ठेकेदार गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं करते, उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की ठेकेदार जो भी कार्य कर रहे हैं वहां संबंधित इंजीनियर उपस्थित रहे तथा कार्य की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करें। बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने यह भी कहा कि वे स्वयं समय-समय में विभिन्न प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा कार्य के गुणवत्ता का जायजा लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी ठेकेदार अगर कोई भी निर्माण कार्य आधा-अधूरा छोड़ कर चला गया है, उसका लिस्ट एवं फाइल तैयार कर प्रस्तुत करें तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि निर्माण हो चुके कार्यों का भौतिक सत्यापन अवश्य कराया जाए।

अवैध अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने नगर पालिका क्षेत्र में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा एवं दुकानदारों द्वारा सड़क में किए गए अतिक्रमण की जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी से प्राप्त किया तथा निर्देशित किया कि जो व्यक्ति गरीब एवं असहाय है, उन्हें शासन से जारी मापदंडों के अनुसार जीवन निर्वहन हेतु जरूरत की प्रदान किया जाए तथा जो लोग शासकीय जमीन एवं सड़क पर अवैध कब्जा किए हैं उन्हें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस तथा अन्य संबंधित अधिकारी मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नगरों में होने वाले कार्यों को बेहतर प्लानिंग के साथ करने के निर्देश

बैठक में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से नगर पालिका क्षेत्र में आगामी कार्यों की प्लानिंग के संबंध में चर्चा की। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आगामी दिनों में नगर पालिका क्षेत्र में किए जाने वाले निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। जिस पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरों में होने वाले कार्यों को बेहतर प्लानिंग के साथ करें, जिससे नगर पालिका क्षेत्र में बेहतर तरीके से कार्य हो सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में ऐसे कार्य किए जाएं, जिससे लोग संतुष्ट होकर कार्यों की सराहना करें। बैठक कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से वर्षा के पूर्व किए गए तैयारी की जानकारी प्राप्त की। जिस पर नगर पालिका अधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र में वर्षा के पूर्व नाली निर्माण कार्य, जल स्रोतों की साफ सफाई, सड़कों की मरम्मत, सड़कों के अतिक्रमण पर आवश्यक कार्यवाही, रोड निर्माण कार्य सहित अन्य विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान की।

कैंप लगाकर पात्र हितग्राही को जनहितकारी योजनाओं का दिलाएं लाभ

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने इंदिरा गांधी पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, सुरक्षा पेंशन योजना, निःशक्तजन पेंशन योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कल्याण योजना, लाडली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पात्रता पर्ची में नाम जुड़वाने सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया। इस दौरान नगर पालिका अधिकारियों ने लाभांवित हितग्राहियों के संबंध में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री को जानकारी प्रदान किया। इस दौरान बैठक में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्र में सप्ताह में एक दिन विशेष कैंप का आयोजन किया जाए। जिसमें शासन के जनहित कार्य योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को दिलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कैंप का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया सहित अन्य विभिन्न माध्यमों से बेहतर प्रचार प्रसार करना भी अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन के जनहित कार्य योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, यह शासन की प्राथमिकता में शामिल है।

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत करें वृहद पौधरोपण

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में किए गए जल स्रोतों के जीणोद्धार, गहरीकरण एवं साफ सफाई कार्य की निकायवार मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री अधिकारियों को बृहद रूप से पौधरोपण हेतु स्थान चिन्हित कर पौधरोपण करने की निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से ज्यादा जरूरी है, वृक्षों का बचाव इस हेतु भी अधिकारी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जब तक वृक्ष बड़े नहीं हो जाते उनके संरक्षण पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में छायादार एवं हलदर पौधों का रोपण किया जाए। उन्होंने आंवला, आम, नीम, बरगद, जामुन इत्यादि के पेड़ तालाबों के किनारे, सड़क के किनारे, कार्यालय परिसर, ग्राम पंचायत कार्यालय, विद्यालय परिसर, आंगनबाड़ी परिसर सहित अन्य विभिन्न स्थानों में पौधारोपण करने की निर्देश दिए।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा श्री अजय सराफ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजुरी श्री पवन साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा श्री प्रदीप झरिया, मुख्य नगर पालिका बनगवां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डूमर कछार एवं डोला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment