अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

26 जनवरी को लक्षित सभी शालाओं में होगा विशेष भोज

26 जनवरी को लक्षित सभी शालाओं में होगा विशेष भोज

 

अनूपपुर 21 जनवरी 2025/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को लक्षित सभी शालाओं में विद्यार्थियों को पीएम पोषण अंतर्गत विशेष भोज में सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी, पूरी, हलुआ (खीर में विशेष रूप से स्थानीय उत्पाद कोदो/कुटकी का अनिवार्य रूप से उपयोग किए जाने) तथा इसके साथ लड्डू के वितरण के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जनजातीय कार्य विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षा विभाग के जिला प्रमुखों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को 26 जनवरी 2025 को पीएम पोषण अंतर्गत विशेष भोज के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विशेष भोज के अवसर पर अन्त्योदय कार्डधारी वृद्धजन व माताएं भी विशेष भोज में सहभागी हों।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV