अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बस्तर समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने की भी संभावना

WhatsApp Group Join Now

बस्तर समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने की भी संभावना

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री से पहले ही बारिश, बादल गरजने और बिजली गिरने की गतिविधि बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में रायपुर, बस्तर समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई. नौपता के दूसरे दिन भी बारिश और ठंडी हवाओं के कारण गर्मी का असर लगभग खत्म हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा की संभावना भी बनी हुई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। अगले तीन दिनों में इसके मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र के अतिरिक्त इलाकों, कर्नाटक के शेष भागों, तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों, आंध्र प्रदेश, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर बंगाल की खाड़ी के अन्य हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के शेष राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ और हिस्सों तक पहुंचने की संभावना है.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment