अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बारिश में भी उमड़ा उत्साह, जिले में ‘रन फॉर यूनिटी’ का सफल आयोजन सरदार पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर युवाओं ने दिखाया जोश

WhatsApp Group Join Now

बारिश में भी उमड़ा उत्साह, जिले में ‘रन फॉर यूनिटी’ का सफल आयोजन

सरदार पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर युवाओं ने दिखाया जोश

 

एमसीबी। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में शुक्रवार की सुबह रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। हल्की बारिश के बावजूद नागरिकों, विद्यार्थियों, समाजसेवियों, खेल प्रेमियों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और भाईचारे का सशक्त संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7 बजे पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह के निर्देशन में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय।मनेंद्रगढ़ से हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सद्भाव को सुदृढ़ करने का संदेश दिया। दौड़ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेंद्रगढ़ से प्रारंभ होकर पुलिस परेड ग्राउंड आमाखेरवा तक संपन्न हुई। प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों और नारों के साथ एक भारत, श्रेष्ठ भारत का नारा लगाते हुए सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता शपथ भी दिलाई गई। नागरिकों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के साथ-साथ समाज में भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देने का दृढ़ संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और खेल संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और नागरिकों को एकजुट राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल केशरवानी, आशीष सिंह, सरजू यादव, प्रतिमा पटवा, धमेंद्र पटवा, अर्चना विश्वकर्मा, राजकुमार केशरवानी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लिंगराज सिदार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का संदेश देते हुए पुलिस परेड ग्राउंड आमाखेरवा परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का उदाहरण प्रस्तुत किया। बारिश के बीच भी नागरिकों और विद्यार्थियों का जोश एवं समर्पण सराहनीय रहा। कार्यक्रम ने पूरे जिले में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को और सशक्त किया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment